रास्वपा भी उपसभामुख पद के लिए दाबा कर रही है
काठमांडू,१३ पुस–
राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी (रास्वपा) ने भी उपसभामुख पद के लिए दाबा किया है । पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड नेतृत्व के सरकार निर्माण में निर्णायक रहे रास्वपा के सभापति रवि लामिछाने उपप्रधानमन्त्री तथा गृहमन्त्री हैं ।
उपराष्ट्रपति, उपसभामुख और मन्त्रालय के बँटवारे को लेकर चर्चा के लिए आज बुधबार को सत्तारुढ दल की बैठक बुलाई गई है ।
रास्वपा के एक सांसद के अनुसार पार्टी नेतृत्व ने उपसभामुख और ५ मन्त्रालय के लिए लबिङ कर रहे हैं । पार्टी सभापति लामिछाने चाहते हैं कि उनकी पार्टी को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो ।
उपसभामुख लिए के अवस्था में काठमांडू –२ से निर्वाचित सोविता गौतम सम्भावित के लिए उम्मीदवार हैं । यद्यपि पार्टी ने कानून, न्याय तथा संसदीय मामिला मन्त्रालय पाने की अवस्था में सोविता की चाहत है कि उपसभामुख के बदले में मन्त्री होने की बात रास्वपा के नेताओं ने बताया है ।