Thu. Nov 30th, 2023

नेपाली क्रिकेट में ऐतिहासिक दिन, यूएई को पराजित कर नेपाल एसिया कप में

काठमांडू, मई २ । नेपाल एसिया कप के लिए चयन हो गया है । यह नेपाली क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक दिन है । इस जीत के साथ सन् १९८४ से शुरु एसिया कप की १६वें संस्करण में नेपाल पहली बार सहभागिता रहेगी ।
कीर्तिपुर में आयोजित एसीसी प्रिमियम कप में आज नेपाल और यूएई बीच सम्पन्न फाइनल खेल में नेपाल ने यूएई को ७ विकेट ने पराजित किया है । इस जीत के साथ नेपाल ने एसिया कप के लिए स्थान सुरक्षित किया है ।
यूएई द्वारा प्रस्तुत ११८ रन का लक्ष्य नेपाल ने ३०.३ ओभर में ३ विकेट गंवा कर प्राप्त किया । नेपाल के जीत के लिए गुल्शन झा ने अविजित ६७ रन बनाया और भीम कार्की ३६ रन में नटआउट रहा ।

८४ बलका सामना करते हुए गुल्शन ने तीन चौका और ६ छक्का मारा ।वहीं  ७२ बल में अविजित ३६ रन बनाकर भीम ने भी चार चौका लगाया था ।
अब नेपाली खेलाडी आगामी सितम्बर में होनेवाला एसिया कप में सहभागी होंगे, जहां भारत, पाकिस्तान जैसे विश्व के गिनेचुने खिलाडि़यों के साथ नेपाल की प्रतिस्पर्धा होगी ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: