भारत में की गई उपचार खर्च खूद वहन करने की राष्ट्रपति की इच्छा

काठमांडू, २ मई । राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने भारत मी गई उपचार खर्च खूद वहन करने की इच्छा व्यक्त किया है । नईदिल्ली स्थित अखिल नेपाल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में हुई उपचार खर्च के संबंध में नेपाल में बहस हो रही है, ऐसी भी पृष्ठभूमि में आज राष्ट्रपति के प्रेस संयोजक खीला कार्की ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए राष्ट्रपति की इच्छा को प्रकट किया है ।
जारी विज्ञप्ति में कहा है– ‘उपचार के दौरान हुए खर्च सम्मानीय राष्ट्रपतिज्यू खूद बहन करना चाहते हैं, इस बात जानकारी के लिए प्रेषित किया जाता है ।’ स्वास्थ्य में समस्या दिखाई देने के कारण वैशाख ६ गते राष्ट्रपति पौडेल उपचार के लिए भारत गए थे ।
स्मरणीय है, सोमबार नेपाली कांग्रेस के महामन्त्री गगन थापा ने एक भाषणबाजी में कहा था कि राष्ट्रपति को अपनी उपचार खर्च खूद बहन करना चाहिए ।


