अगर मुझे पता चला कि धरान में कोई रिश्वत मांग रहा है तो मैं उसे सडक पर घसीटूंगाः मेयर साम्पाङ

काठमांडू, २ मई । धरान उपमहानगरपालिका के मेयर हर्क साम्पाङ ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध कड़ी चेतावनी दी है । उन्होंने कहा है कि अगर कोई धरान में रिश्वत मांगता तो वह रिश्वत मांगनेवाले को मेयर खूद सड़क पर घसीटेंगे । अपने सामाजिक संजाल में लिखते हुए उन्होंने ऐसा चेतावनी दिया है । उन्होंने कहा है– ‘धरान में अगर कोई घूस मांग रहा है और वह मुझे पता चला तो मैं उसको सड़क पर घसीटुंगा ।’
स्मरणीय है, मेयर साम्पाङ ऐसे जनप्रतिनिधि हैं, जो स्थानीय विकास निर्माण संबंधी काम में वह खूद मजदूर के रुप में काम करते हैं ।


