Thu. Dec 7th, 2023
सांकेतिक तस्वीर

काठमांडू, ४ मई । मोरङ जिला लेटाङ नगरपालिका–७ भिरिङखा जीप दुर्घटना होने से २ लागों की मौत हो गई । दुर्घटना में एक घायल हैं । गम्भीर घायल उनको उपचार के लिए धरान ले गया है ।
मोरङ ट्राफिक पुलिस के अनुसार प्रदेश ०–०२–००१ ज ३९५३ नम्बर की जीप दुर्घटना होने से जीप चालक ३० वर्षीय मनोज दियाली और जीप में सवार ७४ वर्षीय जीवन श्रेष्ठ की मौत हो गई है । चालक दियाली मोरङ जिला पथरीशनिश्चरे नगरपालिका के स्थायी निवासी हैं और श्रेष्ठ लेटाङ–३ के निवासी हैं ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: