पूर्व उपप्रधानमन्त्री रायमाझी भैरहवा से गिरफ्तार

काठमांडू, ४ मई । पूर्व उपप्रधान तथा गृहमन्त्री टोपबहादुर रायमाझी को नेपाल पुलिस ने भैरहवा से गिरफ्तार किया है । नक्कली भुटानी शरणार्थी बनाकर नेपाली नागरिककों को अमेरिका भेजने के आरोप रायमाझी के ऊपसर है । बुधबार काठमांडू पुलिस परिसर ने उनके नाम में गिरफ्तारी वारेंट जारी की थी ।
प्राप्त सूचना अनुसार रायमाझी को आज सुबह भैरहवा विमानस्थल से नियन्त्रण में लिया गया है । उनको काठमांडू लाया जा रहा है । लेकिन पुलिस ने इस सूचना को औपचारिक रुप में सार्वजनिक नहीं की है । उनके पुत्र संदीप को पुलिस ने कल बुधबार ही गिरफ्तार किया था । पुलिस की प्रारम्भीक अनुसंधान से पता चला है कि भुटानी शरणार्थी संबंधी नक्कली परिचय पत्र निर्माण संबंध में संदीप के नाम में डेढ करोड़ रुपयों का चेक बना है ।
अनुसंधान से पता चला है कि शरणार्थी प्रकरण में पूर्व गृहमन्त्री रामबहादुर थापा के पुत्र, गृह सचिव, गृहमन्त्री के सुरक्षा सल्लाहकार आदि भी शामील हैं ।