नवनियुक्त तीन मन्त्रियों का शपथ ग्रहण
काठमांडू, ४ मई । नवनियुक्त तीन मन्त्रियों का शपथ ग्रहण हो गया है । बुधबार नियुक्त तीन मन्त्री धनराज गुरुङ, मोहन बस्नेत और डिगबहादुर लिम्बू को राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने आज अपने निवास में पद तथा गोपनियता का शपथ दिलाया ।
प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने गुरुङ को कानून, बस्नेत को स्वास्थ्य और लिम्बू को युवा तथा खेलकूद मन्त्री के रुप में नियुक्त किया था ।




Loading...