Wed. Dec 6th, 2023

वित्तीय शिक्षा तथा व्यवसायिक प्रशिक्षण संपन्न

जनकपुरधाम/मिश्रीलाल मधुकर । जनता सहयोगी बचततथा ऋण सहकारी संस्था लि.द्वारा दो दिवसीय वित्तीय शिक्षा तथा व्यवसायिक प्रशिक्षण पंजियार भवन के सभाकक्ष में संपन्न हुई। जनता सहयोगी बचततथा ऋण सहकारी संस्था के अध्यक्ष राम चंद्र पंजियार ने 50से अधिक महिला सहभागी को सहकारी बैंक के बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छोटी रकम आप जमाकर ब्याज सहित रकम मिलता है जो उसे ज़रुरी कामो में इसका उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जनता सहयोगी बचततथा ऋण सहकारी संस्था में जुड़ कर ग्राहकों से दैनिक ,मासिक खाता खुलवा कर अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।राम चंद्र पंजियार ने सहकारी बैंक के बारे में विस्तृत जानकारी दिए।दो दिवसीय प्रशिक्षण में जनकपुरधाम उप महानगर पालिका बार्ड एक तथा दो के पचास से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...

You may missed

%d bloggers like this: