Fri. Dec 1st, 2023

गण्डकी के मुख्यमन्त्री पाण्डे को मिल गया विश्वास का मत

पोखरा, ४ मई । गण्डकीइ प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमन्त्री सुरेन्द्रराज पाण्डे को प्रदेशसभा से विश्वास का मत मिल गया है । वैशाख १४ गते मुख्यमन्त्री में नियुक्त पाण्डे के पक्ष में ३५ प्रदेश सदस्यों ने मत दिया है । उनके विपक्ष में २२ मत दिखाई दी, जो नेकपा एमाले के सांसद्गण हैं । २ सिटवाले राष्ट्रीय प्रजातन्त्र पार्टी मतदान में सहभागी ना होकर तटस्थ रहा ।



सुरेन्द्रराज पाण्डे, फाईल तस्वीर

पाण्डे नेपाली कांग्रेस संसदीय दल के नेता हैं । प्रदेश सभा में नेपाली कांग्रेस की २७ सिट है । इसके अलवा उनको माओवादी के ७ और एकीकृत समाजवादी के १ सांसदों ने विश्वास का मत दिया ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: