Wed. Dec 6th, 2023

न्यायालय प्रणाली को प्रभावकारी बनाने के लिए काम करुंगाः कानूनमन्त्री गुरुङ

धनराज गुरुङ, फाईल तस्वीर

काठमांडू, ४ मई । नवनियुक्त कानूनमन्त्री धनराज गुरुङ ने कहा है कि न्याय प्रणाली को प्रभावकारी बनाने के लिए वह काम करेंगे । आज अपने कार्यकक्ष मे पदभार ग्रहण करते हुए उन्होंने ऐसा प्रतिबद्धता व्यक्त किया है ।
मन्त्री गुरुङने कहा– ‘मैं स्वतन्त्र न्यायपालिका के प्रति प्रतिबद्ध हूँ । सुनने में आता है कि न्याय प्रणाली में निर्धारित समय में न्याय सम्पादन नहीं होता है, मैं इस मान्यता को गलत साबित करना चाहता हूँ ।’ मन्त्री गुरुङ ने कहा है कि वह न्यायलय में आर्थिक पारदर्शिता भी कायम रखना चाहते हैं । उन्होंने आगे कहा– ‘अदालत को निष्पक्ष, स्वतन्त्र और प्रभावकारी बनाने के लिए काम करुंगा ।’



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...

You may missed

%d bloggers like this: