नकली शरणार्थी प्रकरण –खाँण सहित १२ अरोपी और ४ दिन हिरासत में

काठमांडू जिला अदालत ने नकली भुटानी शरणार्थी प्रकरण में गिरफ्तार हुए कांग्रेस नेता एवं पूर्वगृहमन्त्री बालकृष्ण खाँण सहित १२ लोगों को और ४ दिन हिरासत में रखकर अनुसन्धान करने का प्रहरी को अनुमति दी है । जिला अदालत के सूचना अधिकारी दीपक दाहाल ने जिला सरकारी वकील के प्रस्ताव अनुसार ही अनुसन्धान के लिए ४ दिन और बढ़ाने की जानकारी दी है । भुटानी शरणार्थी बनाकर अमेरिका ले जाने की बात कही थी । उन सभी नेपाली नागरिक से रकम वसूल किए गए थे । रकम वसूलने के आरोप में उन सभी को विभिन्न तारीख में प्रहरी ने गिरफ्तार किया था । इस प्रकरण में पूर्वगृहमन्त्री खाँण, तत्कालीन गृहमन्त्री रामबहादुर थापा के सलाहकार इन्द्रजीत राई, नेपाल सरकार के सचिव टेकनारायण पाण्डे, एमाले नेता तथा पूर्वमन्त्री टोपबहादुर रायमाझी के पुत्र सन्दीप रायमाझी, गिरोह के नाइके केशव दुलाल, सानु भण्डारी, टंक गुरुङ, सागर थुलुङ राई समेत हैं


