भ्रष्टाचार के विरुद्ध एमाले का प्रदर्शन
काठमांडू, १ जेठ

नेकपा एमाले भ्रष्टाचार के विरुद्ध काठमांडू में प्रदर्शन कर रही है । काठमांडू के भृकुटीमण्डप में एमाले नेता–कार्यकर्ता आज दोपहर प्रदर्शन कर रहे हैं । अपने बैनर पर उन्होंने लिखा है कि –दोषी छुटे नहीं और निर्दोष फंसे नहीं ।
नकली भुटानी शरणार्थी प्रकरण में फंसे एमाले नेता टोपबहादुर रायमाझी जिन्हें कल रात को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके बाद आज सुबह एमाले भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रदर्शन कर रही है । प्रदर्शन में एमाले नेता महेश बस्नेत, ठाकुर गैरे, विशाल भट्टराई, सुजाता शाक्य, अनेरास्ववियु के अध्यक्ष समिक बडाल तथा अन्य भी सहभागी हैं ।
इससे पहले नेकपा एमाले के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली ने अपनी असंतुष्टि जताते हुए कहा है सक भी किसी के बहकाने तथा किसी की बात को सुनकर एमाले के ही लोगों पर कारबाही की जा रही है । उनका कहना था कि कि एमाले के नेताओं को फंसाया जा रहा है । इसके लिए सभी को होशियार रहने के लिए युवाओं को आह्वान समेत किया था ।
