मेरे चरित्र की हत्या की गईः आरजु देउवा
काठमांडू, १ जेठ
नेपाली कांँग्रेस की सांसद आरजु राणा देउवा ने कहा कि नकली भुटानी शरणार्थी प्रकरण में उनके बारे में भ्रम फैलाया गया तथा गलत टेप सार्वजनिक करके उनकी चरित्र हत्या की गई है ।

आज (सोमवार) प्रतिनिधि सभा की हुई बैठक में सांसद राणा ने टेप की सत्य तथ्य को उजागर करने तथा इस प्रकरण में संलग्न दोषी कौन–कौन है ? इसका खुलासा जल्द से जल्द करने की मांग की है ।
उन्होंने कहा कि नले ‘हमारे देश में गलत समाचार को दिखाना अपनी परकाष्टा पर पहुँच गया है । मेरे चरित्र का बलात्कार हुआ है । यहाँ महिला राजनीति में आने से पहले ही आत्महत्या करने को बाध्य हो जाती है । और ये बाध्य बनाता है मीडिया । लेकिन मैं अन्याय में पड़ने वाली महिला नहीं हूँ । ये मेरे चरित्र पर बलात्कार है । टेप के सत्यतथ्य उजागर करें । जिनका भी नाम आया है स्पष्ट करें जो दोषी हैं उनका नाम भी स्पष्ट करें ।
सांसद राणा ने यह भी टिप्पणी की कि– ये काण्ड देश के लिए सबसे ज्यादा लज्जास्पद विषय है । भुटानी शरणार्थी प्रकरण के टेप का ऑडियो उनका नहीं है । उन्होंने सत्य को उजागर करने का भी आग्रह किया है ।


