Thu. Dec 7th, 2023

बाँके के खजुरा गावँपालिका के बालबालिकाएँं को २५ हजार रुपैया की सहयोग



नेपालगञ्ज/(बाँके) पवन जायसवाल । बाँके जिला के नेपालगञ्ज में स्थापित उद्योगपति कमल कार्की ने बाँके जिला के  खजुरा गावँपालिका वार्ड नं–४ के एक परिवार के दिदी औ भाई को शैक्षिक निरन्तरता के लिये बैशाख ३० गते को वह २५ हजार रुपैया की सहयोग किया है ।

कमल कार्की ने ज्ञानोदय माध्यमिक विद्यालय खजुरा कक्षा ९ में अध्ययनरत पूनम बुढा और मनकामना माध्यमिक विद्यालय कक्षा ७ में अध्ययनरत गणेश बुढा को शैक्षिक निरन्तरता के लिये घर में ही जाकर २५ हजार रुपियाँ सहयोग प्रदान किया है ।

लुम्विनी प्रदेशसभा सदस्य तथा नेकपा एमाले बाँके जिला के सचिव रत्न खत्री, एमाले बाँके जिला कमिटी सदस्य देवराम विसी, ब्यवसायी नमु पाण्डे सहित घर में पहूाचकर कमल कार्की ने दोनों के अभिभावक टेकबहादुर रोकाय को रकम हस्तन्तरण करते हुये जेहेन्दार विद्यार्थी के रुप में आगे बढने के लिये आग्रह किया था ।

दो वर्ष पहले उनेक पिता कोभिड के कारण निधन हो गया था पूनम बुढा और गणेश बुढा मामा घर में रहकर अध्ययन अध्यापन करते आ रहें है । सहयोग प्राप्त होने के बाद अभिभावक टेक बहादुर रोकाय ने इस सहयोग ने दोनों लोगों की  एक बर्ष की शैक्षिक क्रियाकलाप आगे बढाने में बडी सहयोग किली है बताया ।



यह भी पढें   जनकपुरधाम में नेपाल- भारत बोर्डर डिस्ट्रिक्ट लेवल कार्डिनेशन कमिटी मीटिंग संपन्न

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...

You may missed

%d bloggers like this: