Thu. Nov 30th, 2023

बर्दिया के राजापुर में ५महिलाएँ सहित ४० लोगोद्वारा रक्तदान

नेपालगन्ज/(बाँके) पवन जायसवाल । नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज नगर समिति राजापुर बर्दिया और नेपाल रेडक्रस सोसाइटी राजापुर शाखा के संयुक्त आयोजन में युनिक नेपाल के सहयोग में ५ महिलाएँ सहित ४० लोगों ने बैशाख ३० गते शनिवार को रक्तदान किया है ।



नेपाल रेडक्रस सोसाइटी जिला शाखा गुलरिया के प्राबिधिक सहयोग में राजापुर नगरपालिका के समन्वय में तथा नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज जिला शाखा बर्दिया और ऋब्ल् ाभमभचबतष्यल नेपाल के सहकार्य में आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज नगर समिति राजापुर के अध्यक्ष लोकराज ढुंगाना और युनिक नेपाल के कार्यक्रम अधिकृत सोम डेमन्डौरा ने रक्तदान करके बिधिवत रुप में रक्तदान कार्यक्रम का शुभारम्भ किाय था ।

वह रक्तदान कार्यक्रम में नेपाल स्वयमसेवी रक्तदाता समाज बर्दिया जिला कें अध्यक्ष तथा नेपाल स्वयमसेवी रक्तदाता समाज केन्द्रिय सदस्य प्रेम प्रसाद लम्साल ने वह कार्यक्रम में ६४वीं पटक और नेपाल स्वयमसेवी रक्तदाता समाज बर्दिया जिला कोषाध्यक्ष श्रीमती उमा मल्ल ने ३०वीं पटक रक्तदान किया है ।

वह रक्तदान कार्यक्रम में ५ महिलाएँ और ३५ लोग पुरुष करके ४० लोगों ने रक्तदान किया है । बर्दिया उद्योग बाणिज्य संघ राजापुर के प्राङ्गण में आयोजित रक्तदान कार्यक्रम सफल बनाने में नगरबासी, व्यापारी, शिक्षक, बुद्धिजिवी, कर्मचारी, विद्यार्थियों करके ७० लोगों की सहभागिता रही थी आयोजक ने जानकारी दी है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: