आरजु राणा का ऑडियो ‘फेक’ है, ये मेरा विश्वास है – काँग्रेस प्रवक्ता
काठमांडू, २ जेठ




नेपाली काँग्रेस के प्रवक्ता प्रकाशशरण महत ने बताया है कि नकली शरणार्थी प्रकरण में केन्द्रिय सदस्य आरजु राणा सम्बन्धी ऑडियो जो सार्वजनिक किया गया है वह झूठ है । उनका कहना है कि इस प्रकरण में मीडिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसमें साथ देगा और हम भी चाहते हैं कि ‘दोषी पर कारबाई की जाएं लेकिन निर्दोष को नहीं फंसाया जाए । रही बात ‘आरजु राणा के नाम की तो हमें पूर्ण विश्वास है कि जो ऑडियो पेश किया गया है वह झूठ है । उन्होंने यह भी बताया है कि स्वयं आरजू देउवा भी इससे सहमत नहीं हैं और उन्होंने प्रहरी में जाकर अपना शिकायत दर्ज की है । लेकिन सत्यता अभी भी बाहर नहीं आ पाई है ।
मंगलवार की सुबह आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बोलते हुए अर्थमन्त्री समेत रहे महत ने नकली भुटानी शरणार्थी प्रकरण को लेकर कहा कि काँग्रेस भी इस् प्रकरण को गम्भिरतापूर्वक ले रही है । आगे उन्होंने कहा कि ‘बालकृष्ण खाण पर भी अनुसन्धान किया जा रहा है । उनके बारे में भी छानबिन जारी है । इस छानबिन के बाद कुछ न कुछ तो अवश्य निष्कर्ष आएगाा । हम सभी उसी निष्कर्ष की प्रतीक्षा में बैठे हैं । लेकिन इन सभी बातों को लेकर पार्टी में किसी तरह का कोई विवाद नहीं आया है ।