भक्तपुर के सूर्यविनायक में आग लगने से दो करोड़ २९ लाख की क्षति हुई
काठमांडू, २ जेठ
रविवार की शाम को भक्तपुर के सूर्यविनायक नगरपालिका–५, चुनदेवी में आग लगने में दो करोड़ २९ लाख बराबर का सामान जलकर नष्ट होने की जानकारी प्रहरी ने दी है । ३७ वर्षीय बिजेन चौगुठी द्वारा सञ्चालन कर रहे न्यू दाजु भाइ फर्निचर ट्रेडर्स, फर्निचर सञ्चालक बिजेन का साढेÞ तीन तल्ला घर और साथ ही रहे पुष्प शिल्पकार के कृपालु फर्निचर कारखाना में आग लग गई थी ।
प्रहरी परिसर भक्तपुर में लगी आग से होने वाली क्षति को लेकर छानबीन की और विवरण देते हुए बताया कि आग लगने से लगभग दो करोड़ २९ लाख बराबर की क्षति हुई है ।
न्यू दाजुभाइ फर्निचर ट्रेडर्स में रविवार की शाम ७ बजे अचानक आग लगी । यही आग फैलते हुए उनके पास के घर तथा कृपालु फर्निचर में समेत पहुँच गई ।
मानवीय क्षति तो नहीं लेकिन तैयार फर्निचर, कच्चापदार्थ, मेसिन, केमिकल, कार, घर, नगद तथा जिन्सी आदि बहुत से सामान जलकर नष्ट हो गया है । भक्तपुर के प्रहरी उपरीक्षक ने जानकारी दी कि दो करोड़ २९ लाख की क्षति हुई है । आग को नियन्त्रण में लेने के लिए नेपाल प्रहरी, नेपाली सेना, सशस्त्र प्रहरी बल, दमकल और स्थानीय वासियों ने भी काम किया ।