वयोवृद्ध वामपंथी नेता नेपाली साह का निधन

जनकपुरधाम/मिश्रीलाल मधुकर।वयोवृद्ध वामपंथी नेता नेपाली साह का मंगलवार को काठमांडू के शिक्षण अस्पताल में निधन हो गया है।वे कुछ दिनों दमा रोगी से पीड़ित थे वेहतर इलाज के लिए एक सप्ताह पूर्वशिक्षण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कटहरिया नगरपालिका वार्ड पांच निवासी स्व.नेपाली साह किशोरावस्था से ही वामपंथी विचारधारा से जुड़े थे। स्वर्गीय हरिदयाल महतो, स्वर्गीय शेख फरमान के साथ वामपंथी विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम किए।वे राजतंत्र खात्मा के लिए सक्रिय भूमिका निभाई थी। वामपंथी नेता बिष्णु बहादुर मानंधर तथा माधवकुमार नेपाल के साथ भी वामपंथी विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम किएथे।कुछ बर्षोसे वे पूर्व मंत्री तथा आजपा नेता प्रभु साह के साथ खड़े थे।२०५४में वे एमाले से कटहरिया ५सेगाविस अधयक्ष भी बने थे।उनका अंतिम संस्कार बुधवार कोलालबकेया नदी के तट पर किए जाने की बात उनके पुत्र राम जीवन साह ने कहा है।स्व.नेपाली साह अपने पीछे तीन पुत्र सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं। पूर्व मंत्री तथा आजपा नेता प्रभु साह, पूर्व बिधायक तथा आजपा नेता कुन्दन कुशवाहा, मौलापुर नगरपालिका के मेयर रिना कुमारी साह सहित कई नेताओं ने नेपाली साह के निधन पर शोक व्यक्त किया है। प्रभु साह ने अपने शौक मंतव्य में कहा है कि उनके निधन से पार्टी को अपूरनीय क्षति पहुंची है।वे हमारे अभिभावक भी थे।


