सरकार के नीति तथा कार्यक्रम का एमाले द्वारा विरोध
काठमांडू, ७ जेठ
सरकार के नीति तथा कार्यक्रम पर नेकपा एमाले अध्यक्ष केपी शर्मा ओली ने आज टिप्पणी की है कि – पुष्पकमल दाहाल (प्रचण्ड) नेतृत्व के सरकार द्वारा शुक्रवार को लाई गई नीति तथा कार्यक्रम से देश तथा देश के अर्थतन्त्र पर कोई खास असर नहीं पड़ने वाला है । इसलिए मैं इसका विरोध करता हूँ ।
प्रमुख प्रतिपक्ष दल के नेता समेत रहे अध्यक्ष ओली ने इस नीति तथा कार्यक्रम को पारित नहीं होने देना है यह धारणा भी वह आज होने वाली प्रतिनिधिसभा बैठक में रखेंगे । उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा है कि देश को सहि दिशा देने में सरकार द्वारा जो यह नीति तथा कार्यक्रम लाई गई है यह बेकार का पुलिन्दा है,यह स्वीकार करने योग्य नहीं है, समर्थन योग्य नहीं है । इसका विरोध होना ही चाहिए । नीत तथा कार्यक्रम के नाम पर इस तरह का दस्तावेज पेश करना दुःख की बात है ।


