लक्ष्मी बैंक तथा सनराइज बैंक के बीच मर्जर की अन्तिम समझौता सम्पन्न
काठमांडू, ९ जेठ
लक्ष्मी बैंक र सनराइज बैंक बीच मर्जर सम्बन्ध में अन्तिम समझौता सम्पन्न हुई है । लक्ष्मी बैंक की ओर से सञ्चालक दिनेश पौड्याल तथा सनराइज बैंक की ओर से सञ्चालक इ. बच्छराज तातेड ने मर्जर सम्बन्धी अन्तिम समझौता पत्र में हस्ताक्षर किया है ।
ड्यु डिलिजेन्स अडिटर के प्रतिवेदन के आधार में दोनों बैंक १ः१ के स्वाप रेसियो में मर्ज होगा । मर्ज होने के बाद संस्था का नाम लक्ष्मी सनराइज बैंक लिमिटेड होगा । लक्ष्मी बैंक के हाल के प्रमुख कार्यकारी अधिकृत अजय विक्रम शाह मर्ज के बाद बैंक के प्रमुख कार्यकारी अधिकृत होंगे । मर्ज होने के बाद बैंक के सञ्चालक समिति के प्रथम बैठक में सञ्चालक समिति के अध्यक्ष का चयन किया जाएगा ।
दोनों बैंकों की आम बैठक में समझौता होने के बाद नेपाल राष्ट्र बैंक और कंपनी रजिस्ट्रार कार्यालय से मंजूरी मिलने के बाद दोनों बैंक एकीकृत कारोबार शुरू करेंगे । सम्पूर्ण प्रक्रिया को तय कर आगामी असार मसान्त के भीतर ही एकीकृत कारोबार शुरु करने का लक्ष्य रखा गया है ।


