मधेश प्रदेश – कुशवाहा को हटाया, गोविन्द बहादुर को बुलाया
काठमांडू, ९ जेठ
लम्बे रस्साकस्सी के बाद मधेश सरकार का विस्तार किया जा रहा है । आज कुछ नए मंत्री शपथ ले रहे हैं तो कुछ मंत्रियों का पद से हटाया भी जा रहा है । मधेश प्रदेश के कृषि मंत्री रहे जनमत पार्टी के वसन्त कुशवाहा को भी हटाया जा रहा है । सूत्रों के अनुसार नेकपा एस के संसदीय दल के नेता गोविन्द बहादुर न्यौपाने को अब कृषि मंत्री बनाने की तैयारी चल रही है । रही बात वसंत कुशवाहा की तो कृषि मंत्री के रुप में उनकी साख बहुत अच्छी बनी है । वो लगातार कृषि के विकास को लेकर काम करते आ रहे थे । आम लोगों को उनसे बहुत उम्मीदें थी । कृषि मंत्रालय खोने के बाद जनमत पार्टी सरकार में रहे की नहीं इस धर्म संकट में पड़ गया है ।


