बच्चों को शिक्षित करने का ले संकल्प : लखन दास
जनकपुरधाम/मिश्रीलाल मधुकर।जव तक समाज शिक्षित नहीं होगा।हम किसी भी क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ सकते हैं। उपयुक्त बातें शनिवार को धनुषा जिला के विदेह नगरपालिका के तिनकौरिया चौक पर आयोजित राष्ट्रीय तत्मा समाज नेपाल जिला धनुषा के पांचवां अधिवेशन में प्रमुख अतिथि पद से बोलते हुए प्रदेश सांसद तथा नेकपा एमाले संसदीय दल के प्रमुख सचेतक लखन दास ने कहीं। उन्होंने कहा कि तत्मा समाज में शिक्षा का स्तर काफी न्यून हैं।एक रोटी कम खायें लेकिन बच्चों को शिक्षित करें।लखन दास ने कहा कि मधेश में दलित शैक्षणिक, राजनीति तथा आर्थिक रूप से काफी पिछड़े हैं। मधेश में 16फीशदी दलित की आबादी है लेकिन दलित का एक भी मंत्री प्रदेश सरकार में बना है।आज भी दलित सामंतवादी के चंगुल में फंसा हैं।जव तक मैं प्रदेश सभा में हूं। दलित के हक हित के लिए आबाज उठाता रहूंगा। उन्होंने कहा कि तत्मा समाज के लोग में एकता की कमी है।जव तक हम एक नहीं होंगे।हम अपना अधिकार नहीं ले सकते हैं। कार्यक्रम में तत्मा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामाशीष दास ने कहा कि जव तक हम बुनकर का काम करते थे तव तक खुशहाल थे लेकिन मशीनरी युग आने से हमारा पुस्तैनी धंधा चौपट हो गया है। मधेश सरकार बुनकर के कल्याण के लिए योजना लावें। कार्यक्रम में उन्होंने घोषणा की चार जून को पान तांती समाज के कार्यक्रम में भाग लें।इससे भारत नेपाल के तत्मा समाज के साथ रिश्ता और मजबूत होगा। राजदेव दास की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम में पंच लाल दास, रघुनाथ दास, विदेह नगरपालिकाके मेयर बेचन दास,राम अधीन दास, महादेव दास,राम पलटन दास,मुन्नी दास, कैलाश दास सहित कई लोगों ने बिचार रखें। कार्यक्रम में धनुषा ज़िला से बड़ी संख्या में तत्मा समाज के लोग की सहभागिता थीं।


