प्रवासी भारतीयों की शिकायत का समाधान किया भारतीय बाणिज्य महादूतावास वीरगंज
जनकपुरधाम/मिश्रीलाल मधुकर। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 27मईको भारतीय बाणिज्य महादूतावास वीरगंज में16वां “कन्सूलर शिकायत” तथा समाधान कार्यक्रम भारतीय बाणिज्य महादूतावास परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नेपाल में रहकर काम कर रहे भारतीय नागरिक की समस्या बाणिज्य महादूत श्री नितेश कुमार ने सुनीं तथा इसका समाधान किए।इस कार्यक्रम में उषा रेडिमेड,जय शुभ प्रभात सर्विसेज प्रा.हुलास इन्फ्रा प्राण.लि.सौरभ फुड प्रोडक्ट, जगदम्बा इन्टरप्राइजेज प्रा.लि.,न्यू गढी माई वर्क शाप,स्टील वुड इन्टरप्राइजेज प्रा.लि.में काम करने वाले भारतीयो नेभारतीय बाणिज्य दूतावास में में पंजीयन तथा पंजीयन का नवीकरण संबंधी अपना-अपना शिकायत का समाधान किए।अगला ओपन कन्सूलर हाउस 24जून को आयोजित किया जाएगा।पर्सा,बारा, रौतहट, सर्लाही, महोतरी, धनुषा, सिरहा, सप्तरी, मकवानपुर,चितवन जिला में कामगार भारतीय अपना नाम भारतीय बाणिज्य महादूतावास वीरगंज से संपर्क कर पंजीयन करवा सकते हैं। ऐसा प्रेस विज्ञप्ति में उल्लेख है।


