स्वच्छता के प्रति महिलाओं में बढ़ रही हैं सक्रियता
जनकपुरधाम/मिश्रीलाल मधुकर। जनकपुरधाम में स्वच्छता अभियान की मुहिम जोरों पर है।इस स्वच्छता अभियान में जनकपुरधाम उ.महानगरपालिका, जिला काफी रहती है प्रशासन, प्रहरी,सेना के साथ आम नागरिकों की व्यापक सहभागिता रहतीं हैं। लेकिन स्वच्छता अभियान के मुहिम में महिलाओं की सहभागिता भी काफी रहती है।रा.रा.कैम्पस की प्रा.पूनम साह की सक्रियता को भूलाया नहीं जा सकता है।वे घर घर जाकर स्वच्छता अभियान के बारे में जागरूक करतीं हैं तथा स्वच्छता अभियान में सहभागिता कराती है। गुरुवार को जानकी मंदिर में महिलाओं ने स्वच्छता अभियान शुरुआत की।जिसमें पूनम साह ने बिधायक कंचन बिच्छा,बिधायक ललिता दास बिद्रोही सहित कई महिलाओं को सहभागिता कर जानकी मंदिर की सफाई की ।पूनम साह ने पत्रकारों को जानकारी दी हैं कि महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है वे अपने परिवार को कचरा डस्टबिन में डालेंगे।इससे नयी पीढ़ी को सीखने का अवसर मिलेगा।


