विराटनगर तनावग्रस्त : प्रहरी के साथ झड़प ,30 आंदोलन कारी हिरासत में

विराटनगर । कोशी नाम खारेज करने की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे आंदोलन कारी और प्रहरी के बीच झडप होने के कारण विराटनगर स्थित कोशी प्रदेशसभा भवन आसपास का क्षेत्र तनावग्रस्त बना हुआ है। कोशी प्रदेशसभा का बजट अधिवेशन आज से शुरू है। प्रदेशसभा की बैठक शुरू होने के बाद से ही आन्दोलनकारी प्रदेशसभा भवन के आसपास घेरा बंदी किए हुए हैं। सुरक्षाकर्मी कड़ी सुरक्षा दे रहे हैं।
दिन के १ बजे से प्रदर्शन कर रहे आन्दोलनकारी और प्रहरी के बीच देवकोटा चोक में झडप हुआ है। झडप में एक सशस्त्र प्रहरी जवान का सर फ़ूट गया है। प्रहरी ने आज सुबह अब तक ३० से भी ज्यादा आन्दोलनकारी के नेता को हिरासत में लिया है।


