रेशम चौधरी को गणतंत्र दिवस पर छोड़ने का निर्णय

काठमाडौँ । गणतन्त्र दिवस के अवसर पर नागरिक उन्मुक्ति पार्टी के संरक्षक रेशम चौधरी सहित १८ राज बंदी को छोड़ा जा रहा है। मन्त्रिपरिषद् द्वारा आममाफी और माफी मिनाहा सम्बन्धी व्यवस्था के अनुसार १८ लोगों को रिहा करने के लिए राष्ट्रपति के समक्ष सिफारिस की गई ।
रविवार प्रधानमन्त्री तथा मन्त्रिपरिषद् के कार्यालय में हुई मन्त्रिपरिषद् बैठक ने गृह के प्रस्ताव के अनुसार यह निर्णय लेने की जानकारी एक मन्त्री ने दी है।



संविधान की धारा २७६ में माफीसम्बन्धी व्यवस्था है । जिसमें कहा गया है कि, ‘राष्ट्रपति किसी भी अदालत, न्यायिक वा अर्धन्यायिक निकाय वा प्रशासकीय पदाधिकारी वा निकाय द्वारा दी गई सजा को कानुन बमोजिम माफी, मुल्तबी, परिवर्तन वा कम कर सकते हैं।