संदीप लामिछाने केस में आज सुनवाई

काठमाडौँ । क्रिकेटर सन्दीप लामिछाने के विरुद्ध बलात्कार मुद्दा में आज सुनवाई होने जा रही है। इससे पहले न्यायाधीश फणीन्द्र पराजुली के इजलास ने पीड़ित के उम्र के विवाद में पेश किए गए जन्म मिति सम्बन्धी प्रमाण पुनः देने का आदेश दिया था
पीड़ित के उम्र सम्बन्धी विषय का निदान नहीं होने के कारण मुद्दा में बार बार अन्तिम सुनवाई के लिए पेशी निर्धारित होने पर भी सुनवाई स्थगित होती आई है।