जब कैम्ब्रिज में गूँजा जय श्रीराम
काठमांडू, ३१ सावन
बिट्रेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक मंगलवार को मुरारी बापू की रामकथा में शामिल हुए । कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में ओयोजित रामकथा कार्यक्रम में अपनी संबोधन में प्रधानमंत्री सुनक ने जय श्रीराम कहा । बिट्रेन के प्रधानमंत्री के मुँह से जय श्रीराम शब्द निकलते ही सभाकक्ष तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठी । अपने संबोधन में प्रधानमंत्री सुनक ने कहा कि – धार्मिक आस्था हरेक व्यक्ति का निजी मामला है । मैं हिन्दू हूँ और इसपर मुझे गर्व है । उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी बहुत ही महत्वपूर्ण है । कभी –कभी बहुत ही कठिन निर्णय को लेना पड़ता है । ऐसे में अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निर्वाह करने में हिन्दू दर्शन मुझे मार्ग दर्शन करती आई है ।
मुरारी बापू के मंच के पीछे लगी हनुमान जी प्रतिमा की ओर इंगित करते हुए प्रधानमंत्री सुनक ने कहा कि जैसे मुरारी बापू के मंच के अग्र स्थान पर हनुमान जी विरामान रहते हैं वैसे ही मेरे सरकारी निवास १० डॉउनिंग स्ट्रीट में मैंने गणेश जी की सुनहरी प्रतिमा को रखा है । जो हमेशा मेरा मार्ग दर्शन करती रहती है । उन्होंने कहा कि – बिट्रिश होने पर मुझे गर्व है । साथ ही हिन्दू होने पर भी मुझे उतना ही गर्व है ।