तीन महीनों का ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शुरू
जनकपुरधाम/मिश्रीलाल मधुकर। जनता सहयोगी बचत तथा ऋण सहकारी संस्था जनकपुरधाम द्वारा बुधवार से तीन महीनों का ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण पंजियार भवन में शुरू किया गया है।इसका उद्घाटन निवर्तमान मेयर तथा जसपा के बरिष्ठ नेता लाल किशोर साह ने दीप प्रज्वलित कर किया।अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा कि आज के युग में महिलाओं के जीविकोपार्जन का मुख्य साधन ब्यूटी पार्लर हैं। सभी पर्व त्यौहार, शादी तथा अन्य मांगलिक कार्यों में महिलाएं ब्यूटी पार्लर का सहारा लेती है क्योंकि समाज में सभी महिलाएं सुंदर दिखना चाहती है।आज गांव में भी इसका प्रचलन बढता जा रहा है। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक से अधिक से अधिक सीखने की कोशिश करें तभी वे अच्छे ब्यूटीशियन बन सकते हैं। जनता सहयोगी बचत तथा ऋणसहकारी संस्था के अध्यक्ष राम चंद्र पंजियार की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम में जसपा के नेता राम गोविंद यादव, लोसपा के नेता संजय कुमार साह, रंधीर झा,मधु पंजियार, रानी साह,शुभ ढुंगाना ने भी विचार रखें। प्रशिक्षक हेमा सिंह ठकुरी द्वारा तीन दर्जन से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।