जनकपुरधाम में झूलनोत्सव की धूम

जनकपुरधाम/मिश्रीलाल मधुकर। जनकपुरधाम के सभी मठ मंदिरों में झूला महोत्सव की धूम है। जानकी मंदिर,राम मंदिर, रत्न सागर सहित सभी मठ मंदिरों में झूला उत्सव है। लेकिन अग्नि कुण्ड स्थित झूलन कुंज में झूलनोत्सव का अलग महत्व है। प्राचीन मान्यता के अनुसार जगत जननी मां जानकी अपनी सखियों के साथ इसी उपवन में झूला झूलती थी। इसलिए इस मठ को झूलन कुंज नाम पड़ा। झूलनोत्सव महोत्सव में भाग लेने के लिए नेपाल -भारत से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। पंद्रह दिनों तक चलने वाला झूला उत्सव में राम सीता को सुसज्जित आसन पर स्थापित कर रेशम की धागा से झूलाया जाता है। झूला महोत्सव के अवसर सभी मठ मंदिरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।