कोशी प्रदेश में फिर अध्यादेश से बजट लाने की तैयारी

काठमांडू, २४ भादव कोशी प्रदेश में बजट शून्यता अंत करने के लिए अध्यादेश जारी किया गया है । प्रदेश सरकार ने प्रदेश आर्थिक अध्यादेश और विनियोजन अध्यादेश २०८० जारी करने की तैयारी कर ली है । प्रदेश मन्त्रिपरिषद बैठक ने अध्यादेश जारी करने का निर्णय किया है ।
सर्वाेच्च अदालत के परमादेश के बाद एमाले कोशी प्रदेश संसदीय दल के नेता हिक्मतकुमार कार्की मुख्यमन्त्री नियुक्त हुए हैं । शपथ लेते ही उन्होंने ३ मन्त्री और १ राज्यमन्त्री नियुक्त किया है । मन्त्रिपरिषद् की गठन करते ही हुई बैठक ने आर्थिक और विनियोजन अध्यादेश जारी करने का निर्णय किया है ।
खानेपानी, सिचाई तथा ऊर्जामन्त्री तिलकुमार मेन्याङ्बो ने बताया कि आर्थिक वर्ष २०८०÷०८१ के स्रोतगत और आर्थिक व्यय के विवरण तथा कार्यक्रम गत बजट विनियोजन सार्वजनिक करने के लिए मन्त्रिपरिषद् की बैठक ने स्वीकृति प्रदान की है ।
इससे पहले जेठ ३२ गते कार्की के नेतृत्व में ही सरकार ने अध्यादेश के द्वारा बजट लाया गया था । सरकार ने क्षेत्रगत नीति तथा कार्यक्रम को कार्यान्वयन के लिए बजट विनियोजन और स्रोत व्यवस्थापन के लिए ३६ अरब २४ करोड़ ३५ लाख १० हजार बराबर का बजट लया गया था । चालू खर्च की ओर से १४ अरब ३९ करोड़ ६२ लाख ६६ हजार और पूँजीगत खर्च की ओर १८ अरब २३ करोड़ ४२ लाख ५२ हजार विनियोजन हुआ था ।