प्रधानमन्त्री के चीन भ्रमण के बारे में सिंहदरबार में चर्चा जारी

काठमांडू, २४ भादव प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ’प्रचण्ड’ के चीन भ्रमण के बारे में चर्चा करने के लिए सर्वदलीय बैठक हो रही है ।
प्रधानमन्त्री तथा मन्त्रिपरिषद् के कार्यालय में सिंहदरबार में बैठक जारी है । बैठक में पूर्वप्रधानमन्त्री,संसद् में प्रतिनिधित्व करने वाले दल के नेता और पूर्वपरराष्ट्र मन्त्री की सहभागिता है ।
Loading...