टुकोन का राष्ट्रीय सम्मेलन माघ ५ और ६ को किया जाएगा

काठमांडू, २४ भादव राप्रपा नेपाल निकट ट्रेड यूनियन महासंघ नेपाल (टुकोन) का राष्ट्रीय सम्मेलन आगामी माघ ५ और ६ गते को काठमांडू में होगा । टुकोन के हाल ही में सम्पन्न केन्द्रीय कार्य समिति की बैठक ने असोज के ५ गते करेंगे । वहीं श्रमिकों का बृहत राष्ट्रीय सम्मेलन माघ में करने का निर्णय किया है । टुकोन ने बताया है कि पर्व त्योहार के समय में यदि सम्मेलन करेंगे तो दूर से प्रतिनिधित्व करने वाले श्रमिकों को समस्या होगी । इसलिए इन बातों को मध्यनजर करते हुए राष्ट्रीय सम्मेलन की तारीख को आगे बढया गया है । ६६ जिलों में अपने संगठन विस्तार करने वाले महासंघ इस सम्मेलन में प्रत्येक जिला से ५ श्रमिकों को सहभागी करवाएगी ।
महासंघ के अध्यक्ष हिक्मतजंग भण्डारी कीे अध्यक्षता में सम्पन्न इस बैठक ने संघीय गणतन्त्र के नाम में कायम भ्रष्ट व्यवस्था का अंत, महंगाई, भ्रष्टाचार, कुशासन आदि के विरुद्ध आगामी भादव २९ गते राप्रपा नेपाल द्वारा आयोजन करने वाले विरोध प्रदर्शन में ट्रेड यूनियन महासंघ नेपाल ने भी सक्रिय सहभागिता करने का निर्णय किया है ।