Mon. Sep 25th, 2023



काठमांडू, २६ भादव – जनता समाजवादी पार्टी (जसपा) मधेश प्रदेश की सांसद विन्दुकुमारी यादव का निधन हो गया है ।
वो लम्बे समय से कैंसर से पीडित थी । आज सुबह साढे नौ बजे यादव का जनकपुर स्थित मधेश स्वास्थ्य विज्ञान प्रतिष्ठान में उपचार के क्रम में मृत्यु हुई है । ये जानकारी उनके पति प्राध्यापक सुरेन्द्र राय ने दी है ।
४१ वर्षीया समानुपातिक सांसद यादव बहुत समय से दिल्ली में उपचार करवा रही थी और कुछ ही दिन पहले वापस आई थी । उनका स्थाई घर सर्लाही है लेकिन यादव लम्बे समय से जनकपुर–८ में रहती आई थी । यादव ने मधेश आन्दोलन में सशक्त भूमिका निर्वाह की थी ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: