नेम्वाङ की अन्त्येष्टि के दिन सार्वजनिक छुट्टी देने का निर्णय

काठमांडू, २६ भादव – संविधानसभा अध्यक्ष सुवास नेम्वाङ के निधन में सरकार ने सार्वजनिक छुट्टी देने का निर्णय किया है । सिंहदरबार स्थित प्रधानमन्त्री तथा मन्त्रिपरिषद के कार्यालय में मंगलवार की सुबह हुई मन्त्रिपरिषद की आकस्मिक बैठक में नेम्वाङ को राष्ट्रीय सम्मान दी जाए, साथ ही उनकी अन्त्येष्टि के दिन सार्वजनिक छुट्टी देने का भी निर्णय लिया गया है । नेकपा एमाले के उपाध्यक्ष एवं संसदीय दल के उपनेता नेम्वाङ का हृदयघात के कारण बीति रात निधन हो गया । सामान्य सर्दी, खांसी से वो कुछ दिन से परेशान थे और घर में आराम कर रहे थे । बीति रात हृदयघात होने से निधन हो गया । नेम्वाङ के पार्थीव शरीर को आज दिनभर पार्टी कार्यालय में रखा जाएगा और बुधबार अन्त्येष्टि की जाएगी ।