स्वामी सच्चिदानंद महाराज जी का तीन दिवसीय प्रवचन संपन्न

जनकपुरधाम/मिश्रीलाल मधुकर। स्वामी सच्चिदानंद जी महाराज का तीन दिवसीय आध्यात्मिक प्रवचन सोमवार की रात संपन्न हो गयी। तीन दिनों के प्रवचन में स्वामी सनातन धर्म की रक्षा, महिलाओं को परिवार के दायित्व,बच्चों के नैतिक शिक्षा , धर्मांतरण रोकने,लव जिहाद , जातिवाद, छुआछूत जैसे की बिषयों पर चर्चा की। श्रोताओं के द्वारा पूछे गये वेद, उपनिषद, रामायण, महाभारत सहित हिन्दू धर्म के वारे में श्रोताओं के पूछे गये प्रश्नों का उत्तर भी दिए। जनकपुरधाम से आश्रम लौटने से पूर्व मंगलवार कोपत्रकार सम्मेलन में भी भाग लिया। पत्रकारों को जानकारी दी कि भारत नेपाल भले ही दो राष्ट्र है। राजनीति सीमा अलग है लेकिन भावनात्मक सीमा एक हैं। भाषा, रीति रिवाज, खान-पान, पहनावा सब एक हैं। यहांकी भाषा मैथिली मधुर है। सीता मैया की भूमि है। सीता की पतिव्रता की चर्चा भारत में उदाहरणीय है। जनकपुरधाम के कण -कण में बसा है सियाराम।विदाई के समय कार्यक्रम के अध्यक्ष मनरा सिस्वा नगरपालिका के मेयर मोहन पांडेय,उनकी धर्मपत्नी,महावीर युवा कमिटी के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी,राम युवा कमिटी के अध्यक्ष परमेश्वर साह,योग गुरु मनोहर साह, विश्व हिन्दू परिषद धनुषा के अध्यक्ष संतोष कुमार साह,धर्म यात्रा नेपाल के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार साह, जसपा नेता राम चंद्र पंजियार सहित कई लोग उपस्थित थे।