Wed. Dec 4th, 2024

न्यूयोर्क में परराष्ट्र मन्त्री साउद का स्वागत

काठमांडू, २७ भादव – नेपाली जनसम्पर्क समिति अमेरिका ने परराष्ट्रमन्त्री एनपी साउद का स्वागत किया है । संयुक्त राष्ट्रसंघ (यूएन)के७८वें साधारण सभालाई सम्बोधन करने के लिए अमेरिका पहुँचे साउद को स्थानीय समय अनुसार मंगलवार की रात ११ः३० में एयरपोर्ट पहुँचे । ये जानकारी नेपाली कांग्रेस के पूर्वकेन्द्रीय सदस्य तथा जनसम्पर्क समिति के अध्यक्ष आनन्द बिष्ट ने दी है । मन्त्री साउद के स्वागत के लिए संयुक्त राष्ट्रसंघ के स्थायी प्रतिनिधि लोकबहादुर थापा, नेपाल कान्सुलेट के प्रतिनिधी, जनसम्पर्क के पदाधिकारी एवम् नेपाली समुदाय के व्यक्तियों की सहभागिता थी ।
महासभा में भाग लेने के लिए प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड भी आगामी भादव ३० गते प्रस्थान करेंगे । प्रधानमन्त्री ने अपने भ्रमण के बारे में राजनीतिक दल के शीर्ष नेता, पूर्वप्रधानमन्त्री, पूर्वपरराष्ट्रमन्त्री, पूर्व परराष्ट्रसचिव और पूर्वराजदूतों के साथ भी चर्चा कर चुके हैं ।

यह भी पढें   आज का पंचांग: आज दिनांक 1 दिसंबर 2024 रविवार शुभसंवत् 2081

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: