Sun. Nov 10th, 2024

श्री धर्म संस्था के अध्यक्ष वने तारा चंद्र प्रसाद साह

जनकपुरधाम/मिश्रीलाल मधुकर। श्रीधर्म संस्था का सभापति तारा चंद्र प्रसाद साह को नियुक्त किया गया है।स्व.राम चंद्र साह के निधन के वाद श्री धर्म संस्था का पद खाली था।तारा चंद्र प्रसाद साह स्व.राम चंद्र प्रसाद साह के बड़े पुत्र हैं।वे अविवाहित हैं।पिता जी के तरह हीवे सादा जीवन उच्च विचार को अपना रहे है।वे आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन रत रहते हैं।युवा काल में ताराचंद प्रसाद साह भारत के सभी राज्यों में भ्रमण कर चुके हैं। लेकिन उनका सबसे पसंदीदा जगह केरल राज्य के शंकराचार्य जी का गांव तलवंडी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: