Mon. Dec 4th, 2023

नेपालगन्ज /(बाँके) पवन जायसवाल । संविधान दिवस–२०८० के उपलक्ष्य में कौशल्या मेमोरियल हास्पिटलद्वारा सञ्चालित अत्याधुनिक डेन्टल युनिट की उद्घाटन असोज ३ गते बुद्धवार को हुआ है ।



बाँके जिला के कोहलपुर नगरपालिका वार्ड नं.९ हवलदारपुर स्थित  कौशल्या मेमोरिल हास्पिटलद्वारा सञ्चालित हास्पिटल के प्राङ्गण में रहा अत्याधुनिक डेन्टल युनिट की कोहलपुर नगरपालिका के प्रमुख पूर्ण प्रसाद आचार्य ने उद्घाटन गर्नुभएको थियो ।

वह कार्यक्रम में डा. बिश्वनाथ चौधरी, डा. लोकराज खनाल, डा. आष्मा जिसी, डा. मोहम्मद अहमद खान, डा.सीमा वर्मा, हास्पिटल के सुरपरभाइजर बिमल बिक, हास्पिटल के अफिसर अर्जुन महतो लगायत कर्मचारियों की सहभागिता रही थी हास्पिटल के प्रबन्ध निर्देशक चन्द्र महतो ने बताया ।

इसी तरह कौशल्या मेमोरिल हास्पिटलद्वारा विभिन्न प्रकार की निःशुल्क शिविर की आयोजन समय– समय पर होती रहती है ।

 

 



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: