आज उपत्यका में सार्वजनिक बिदा
काठमांडू, ११ असोज –काठमांडू उपत्यका में आज इन्द्रजात्रा पर्व मनाई जा रही है । पर्व के अवसर में सरकार ने काठमांडू उपत्यका में सार्वजनिक बिदा दी है ।
प्रत्येक वर्ष भाद्र शुक्ल चतुर्दशी के दिन इन्द्र जात्रा पर्व काठमांडू, ललितपुर, भक्तपुर, काभ्रे, दोलखा के साथ ही अन्य जिला में आठ दिन तक मनाई जाती है ।
आज के दिन मुख्य रूप में मनाई जाने वाली इन्द्रजात्रा पर्व में राष्ट्रपति हनुमानढोका स्थित गद्दी बैठक में जीवित देवी के रूप में रहे श्री गणेश, श्री भैरव अौर श्री कुमारी के रथ यात्रा नजर करने की परम्परा है ।