Mon. Dec 4th, 2023

सरकार और चिकित्सकों के बीच हुई ६ बुँदे सहमति



काठमांडू, १३ असोज– सरकार और आन्दोलनरत चिकित्सकों के बीच सहमति हुई है । शनिवार ६ बुँदे सहमति होने के साथ ही चिकित्सकों द्वारा किए जा रहे आन्दोलन का कार्यक्रम अब समाप्त हो गया है । इस बात का सहमति पत्र में उल्लेख किया गया है ।
गृहमन्त्री नारायणकाजी श्रेष्ठ की उपस्थिति में गृह मन्त्रालय में हुए चर्चा में सरकार और चिकित्सकों के बीच ६ बुँदे सहमति हुई है । अब स्वास्थ्यकर्मी के साथ अगर कोई मारपीट करेगे तो मारपीट करने वाले को तीन वर्ष से ज्यादा की सजा होगी । ये कानूनी प्रबन्ध करने के लिए सरकार सहमत हुई है । शनिवार हुई इस छ बुँदे सहमति के बाद ही मंगलवार से शुरु हुई स्वास्थ्यकर्मी ने अपने आन्दोलन को वापस ले लिया गया है ।

 



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: