Mon. Dec 4th, 2023

पेट्रोलियम पदार्थ में भारी मूल्यवृद्धि, गैस प्रति सिलिण्डर २१५ रुपए बढ़ाई गई



काठमांडू, १३ असोज–
नेपाल आयल निगम ने पेट्रोलियम पदार्थ के मूल्यों में वृद्धि की है ।
शनिवार हुई निगम सञ्चालक समिति की बैठक में पेट्रोल में प्रतिलिटर २, डिजेल और मट्टितेल में प्रतिलिटर ६ और खाना बनाने वाले गैस प्रति सिलिण्डर २१५ रुपया बढ़ाने का निर्णय लिया गया है । इसी तरह हवाई इन्धन आन्तरिक और अन्तर्राष्ट्रीय दोनों में प्रतिलिटर ८ रुपया बढ़ाया गया है ।

इस वृद्धि के साथ ही गैस का मूल्य प्रति सिलिण्डर २११० रुपया पहुँच गया है । पेट्रोल का मूल्य पहले वर्ग (चारआली, विराटनगर, जनकपुर, अमलेखगञ्ज, भलबारी, नेपालगञ्ज, धनगढ़ी और वीरगञ्ज डिपो से बिक्री होने जाले जगह) में प्रतिलिटिर १८२.५ रुपया, दूसरे बर्ग (सुर्खेत और दाङ) में १८४ रुपया र काठमांडूं, पोखरा और दिपायल में १८५ रुपया पहुँच गया है ।
इसी तरह डिजेल का मूल्य पहले वर्ग में १७६.५, दूसरे वर्ग में १७८ और तीसरे वर्ग में १७९ रुपया प्रतिलिटर कायम है । आन्तरिक की ओर से हवाई इन्धन के मूल्य से प्रतिलिटर १४४ रुपया और अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य १.०९५ अमेरिकी डॉलर कायम हुआ है । बढ़े हुए मूल्य शनिवार की रात १२ बजे के बाद लागू होगी ।
नेपाल आयल निगम द्वारा पेट्रोलियम पदार्थो में भारी मूल्य वुद्धि होने की जबसे लोगों को जानकारी हुई है , सामाजिक संजाल में आम नागरिको ने इसकी अलोचना करनी शुरु कर दी है । लोग खुलकर लिख रहे हैं कि सरकार ने त्योहार के आने से पहले ही हमें तोहफा दे दिया है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: