Fri. Dec 1st, 2023

जनकपुरधाम को सांस्कृतिक तथा औद्योगिक रूप से विकसित करना होगा।

जनकपुरधाम/मिश्रीलाल मधुकर। जनकपुरधाम को सांस्कृतिक तथा औद्योगिक रूप से विकसित करना होगा। उपयुक्त बातें अर्थ मंत्री डा.प्रकाश चंद्र महतने शनिवार कोजनकपुरधाम उद्योग बाणिज्य संघ के 56वां साधारण सभा में प्रमुख अतिथि पद से बोलते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि जिस तरह अयोध्या को भारत के प्रधानमंत्री मोदी तथा यू.पी.के मुख्यमंत्री योगी को सांस्कृतिक रूप से विकसित कर रहा है।इसी तरह जनकपुरधाम को सांस्कृतिक रूप से विकसित करना होगा। उन्होंने कहा कि मधेश प्रदेश की भूमि उपजाऊ है लेकिन किसान बर्षा पर निर्भर रहता है लेकिन बर्षा की कमी होने से फसल चौपट हो जाती है। सरकार सुन कोशी,तामा कोशी की जल को डायबर्सन के माध्यम से कमला में जल संग्रह कर सिंचाई की व्यवस्था किया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि पद से बोलते हुए पूर्व मंत्री तथा स्थानीय सांसद जूली महतो ने कहा कि जटही या भिट्ठामोड़ भंसार को मुख्य भंसार बनाया जाए।इससे हल्दिया से वीरगंज की अपेक्षा दो सौ किलोमीटर दूरी कम हो जाएगा। जनकपुरधाम के मेयर मनोज कुमार साह ने अर्थ मंत्री डा.प्रकाश चंद्र महत से आग्रह किया कि जनकपुरवासियों में अंतराष्ट्रीय राम जानकी रंगशाला का निर्माण करने की पहल करने का आग्रह किया।इससे उद्योग का बढ़ावा मिलेगा। जितेंद्र साह की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम में स्थानीय बिधायक दीपेन्द्र ठाकुर,उप मेयर किशोरी साह, पूर्व मेयर बजरंग साह, पूर्व जनकपुरधाम उद्योग बाणिज्य संघ के पूर्व अध्यक्ष निर्मल कुमार चौधरीने भी विचार रखें। अतिथियों को स्वागत जनकपुरधाम उद्योग बाणिज्य संघ के उपाध्यक्ष अंबू प्रसाद ने किया। वहीं प्रतिवेदन मनोज कुमार साह ने प्रस्तुत किया। साधारण सभा में के जनकपुरधाम उद्योग बाणिज्य संघ के पूर्व अध्यक्षके साथ बड़ी संख्या में उद्योगपति, व्यवसायी तथा धनुषा जिला के सीडीओ तथा एस.पी, भंसार के पदाधिकारी सहित अन्य क्षेत्रों के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: