Thu. Dec 7th, 2023

अनमोल केसी को तीन दिन और हिरासत में रखकर अनुसन्धान करने की अनुमति दी गई



काठमांडू, १४ असोज – अभिनेता अनमोल केसी को तीन दिन और हिरासत में रखकर अनुसन्धान करने की जिला अदालत ने अनुमति दे दी है ।
आपराधिक विश्वासघात के अन्तर्गत कसुर में गिरफ्तार अभिनेता केसी को जिला अदालत काठमांडू ने तीन दिन और हिरासत में रखकर अनुसन्धान करने की प्रहरी को अनुमति दी है । इससे पहले प्रहरी ने उन्हें सरकारी वकील के कार्यालय में उपस्थित करवाया था ।
अनमोल के बारे में कहा गया है कि चलचित्र ‘रावायण’ में खेलने के लिए केसी ने रु १० लाख लिए तथा समझौता भी किया लेकिन समझौता करने के बाद भी सहमति को नहीं मानने, तथा सुटिङ में भी आने को लेकर शिकायत दर्ज की गई थी । सहमति के उन्हें कई बार बुलाया गया लेकिन वो नहीं आए । गत शुक्रवार नेपाल प्रहरी ने काठमांडू उपत्यका अपराध अनुसन्धान कार्यालय की टोली ने भक्तपुर के साँगा से गिरफ्तार किया था ।
निर्माणकर्ता का कहना कि इस तरह रकम लेकर समझौता नहीं करने तथा छायाङ्कन में भी नहीं आने पर शिकायत दर्ज की गई ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: