इन्द्रजात्रा के अवसर में आज सवारी साधन आवागमन होगी प्रभावित

काठमांडू, १५ असोज
काठमांडू के कुछ जगहों में आज सवारी साधन आवागमन प्रभावित होगी । इन्द्रजात्रा के अवसर में आयोजन किए गए जात्रा के कारण सवारी आवागमन प्रभावित होने को लेकर काठमांडू महानगरपालिका ने जानकारी दी है । काठमांडू महानगर ने सूचना जारी करते हुए काठमांडू के बसन्तपुर केन्द्रीत सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, पुरातात्विक महत्व के पर्व होने के कारण सवारी साधन प्रवेश में रोक लगाई है ।
महानगर के अनुसार आज बसन्तपुर, प्याफल, यट्खा, नरदेवी, किलाघ, भेडासीं, इन्द्रचोक, मखन होते हुए बसन्तपुर क्षेत्र में सवारी साधन नहीं चला सकते हैं ।