क्यानोइङ में नेपाल के गणेश गुरुङ फाइनल चरण में
काठमांडू, २० असोज –
१९वें एशियाली खेलकूद अन्तर्गत कानोइङ स्लालोम अन्तर्गत पुरुष क्यानोइङ में नेपाल के गणेश गुरुङ फाइनल चरण में प्रवेश किया है ।
फुयाङ वाटर स्पोर्ट्स सेन्टर में शनिवार हुए सेमिफाइनल चरण के खेल में शीर्ष दस में रहे गणेश ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है । इसकी जानकारी नेपाल ¥याफ्टिङ एण्ड क्यानोइङ संघ के अध्यक्ष राजीव श्रेष्ठ ने दी है ।
फाइनल चरण में दस खेलाड़ी बीच शनिवार आज दिन में प्रतिस्पर्धा होगी । इससे पहले हिट चरण से गणेश सहित १६ खेलाडि़यों ने सेमिफाइनल में प्रवेश किया था । फाइनल चरण में शीर्ष तीन में खिलाड़ी पदक प्राप्त करेंगे ।
