तीन लाख ८० हजार में यामाहा का ‘एफजेड भीथ्री स्ट्यान्डर्ड’

काठमांडू, २० असोज – यामाहा मोटरसाईकल नेपाल के आधिकारिक बितरक एमएडब्लू इन्टरप्राइजेज ने एफजेड एफआई भी ३ स्ट्यान्डर्ड मोडेल सार्वजनिक किया है ।
कम्पनी ने तीन लाख ७९ हजार ९०० रुपया में यामाहा एफजेड एफआई भी थ्री स्ट्यान्डर्ड सार्वजनिक किया है ।
ये मोटरसाईकल में ट्राइड, टेस्टेड और ट्रस्टेड एफआई इंजन, नवीनत्म डबल डिस्क और उन्नत बीएस ६ इंजन टेक्नोलोजी करके तीन मुख्य विशेषता है । ये जानकारी कम्पनी ने दी है ।
बीएस यूरो ६ शरह के न्यून प्रदूषक उत्सर्जन करना प्रविधि इंजन है । बाइक में १४९ सीसी एयर कूल्ड फोर स्ट्रोक सिंगल सिलिन्डर ब्लूकोर इंजन है ।
इन्धन इन्जेक्टेड इन्जिन शक्तिशाली मात्र नहीं अति प्रभावकारी है और औसत में ४५ देखि ५० किमी प्रतिलिटर का माइलेज यामाहा देती है ।