Fri. Dec 1st, 2023

श्री हलुवाई समाज कल्याण सेवा समिति का प्रथम जितिया महोत्सव समारोह पूर्वक सम्पन्न


माला मिश्रा वरीय संवाददाता कोशी प्रदेश नेपाल । कोशी प्रदेश नेपाल के बिराटनगर रानी स्थित ऐतिहासिक काली मंदिर प्रांगण में में एक दिवसीय श्री हलुवाई समाज कल्याण सेवा समिति के बैनर तले भब्य जितिया महोत्सव का भब्य आयोजन सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेपाली कांग्रेस के युवा नेता व समाजसेवी राजेश गुप्ता तथा विशिष्ठ अतिथि वार्ड पार्षद प्रकाश साह , रानी थाना का इंस्पेक्टर संजीव सिल्वाले , बिनीता सिंह , ममता यादव , मनोज साह हलुवाई ,प्रेमचन्द्र साह , रोशन ठाकुरी , उम्मेद अंसारी ,पार्वती साह , लक्ष्मी साह , सुशीला साह सहित वैश्य समाज के दर्जनों लोग मौजूद थे । एक दिवसीय जितिया महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया है था जिसमे रात तक लोग जमे रहे । जिसमे गायक मनीष शर्मा गायिका निशा शर्मा की जोड़ी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दे रात तक दर्शकों को बांधे रखा । स्वेता यादव , आरोही यादव का नृत्य लोगों को मंत्रमुग्ध किया । गायिका जुली राम की प्रस्तुति को भी लोगों ने सराहा । इस मौके पर समाज के कई बृद्ध को साल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया । महोत्सव में दरहिया , मंठा पोखर , जतुवा , तालीम केंद्र , भट्ठी चौक , हड़ताली हाट , रघुपति गेट , सुड़ी बस्ती तथा जोगबनी से भी महिलाएं पहुचे थे । पुत्र के दिर्घायु के लिए मनाए जाने बाला जितिया महोत्सव को भब्य और सभ्य ढंग से संचालन में महोत्सव कमिटी के कमलेश गुप्ता , अनुज गुप्ता ,चन्दन साह ,बिनोद साह ,नवीन साह , पवन साह ,गुड़िया साह , मंटू गुप्ता , संतोष साह सक्रिय दिखे ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: