Fri. Dec 1st, 2023

नेपालगञ्ज में आज सुबह ९ बजे से ८ बजे तक निषेधाज्ञा



काठमांडू, २० असोज –
आज (शनिवार) नेपालगञ्ज में कर्फ्यु और निषेधाज्ञा में ढि़ल दी गई है । शनिवार की सुबह ६ से ९ बजे तक निषेधाज्ञा भी हटाई गई है ।

प्रमुख जिला अधिकारी विपिन आचार्य द्वारा जारी किए गए आदेश में आज सुबह ९ बजे से रात के ८ बजे तक निषेधाज्ञा लगाई गई है । इससे पहले सुबह ६ बजे से रात के ८ बजे तक निषेधाज्ञा लगाई गई थी ।
आज से रात के ८ बजे से सुबह ४ बजे तक कर्फ्यु रहने के बारे में प्रशासन ने जानकारी दी है । गत मंगलवार एकाएक नेपालगञ्ज अशान्त होने के बाद प्रशासन ने दिन में निषेधाज्ञा और रात में कर्फ्यु लगाती आई है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: