इजरायल में सभी विद्यार्थी सुरक्षित स्थान में – परराष्ट्र मन्त्रालयल
काठमांडू, २३ असोज – नेपाल से शिक्षा ग्रहण करने के लिए इजरायल गए सभी विद्यार्थी को सुरक्षित स्थान में रख दिया गया है । ये जानकारी परराष्ट्र मन्त्रालय ने दी है ।
दूतावास की टोली से सम्पर्क में रहे इजरायल ने हवाई उड़ान की अनुमति देने के साथ ही नेपाल से चार्टर्ड जहाज भेजकर उन सभी को स्वदेश वापस लाने के बारे में मन्त्रालय ने जानकारी दी है ।
परराष्ट्र मन्त्रालयकी प्रवक्ता सेवा लम्साल ने जानकारी दी है ‘इजरायल की सेना के सहयोग से लगभग सभी विद्यार्थी को हमने सुरक्षित स्थान में भेज दिया है । रात तक मेरी जानकारी अनुसार ५० से ज्यादा विद्यार्थी को स्थानान्तरण किया गया है । मंत्रालय ने अभिभावकों से भी अनुरोध किया है कि कृपया आप चिंता नहीं लें । हमारे बच्चें सुरक्षित हैं । कुछ दिन धैर्य रखें । सरकार उपयुक्त समय में सुरक्षित तरीके से सभी बच्चों का वापस ले आएगी ।
विद्यार्थी बाहेक इजरायल में कितने नेपाली है ? अभी उन सभी की क्या स्थिति है ? इसकी बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है । इजरायल में करीब ४ हजार ५०० नेपाली रहने का अनुमान किया गया है ।
इजरायल स्थित नेपाली दूतावास ने नेपाल वापस आने वाले के लिए ऑनलाइन रजिष्ट्रेसन जारी किया है । उक्त डाटा में २०० से ज्यादा ने नेपाल वापस लौटने इच्छा व्यक्त करते हुए नाम दर्ता की है ।